धनबाद(DHANBAD): झारखंड में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. राजधानी रांची समेत पूरे प्रदेश में ठंड की वजह से लोग बीमार पड़ रहे हैं. खास तौर पर स्कूली बच्चों को अधिक परेशानी हो रही है.प्राइमरी क्लास के बच्चों को सबसे अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए सरकार ने यह बड़ा निर्णय लिया है.
झारखंड राज्य में शीतलहरी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर सरकारी, सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त एवं सभी निजी विद्यालयों को 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक बंद करने का आदेश निर्गत किया गया है. कहा गया है कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा. माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए संबंधित विद्यालय आवश्यकता अनुसार वर्ग 10 से वर्ग 12 तक की कक्षाओं का संचालन कर सकेंगे. कोयलांचल सहित पूरे झारखंड में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ठंड को देखते हुए स्कूलों ने समय में परिवर्तन किया था लेकिन दूर रहने वाले बच्चों को सुबह-सुबह घर से निकालना पड़ता था. जिस वजह से उन्हें परेशानी हो रही थी.
आखिर क्यों लेना पड़ा सरकार को यह निर्णय
राजधानी रांची समेत कई जिलों में शीतलहर का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. राजधानी रांची में तापमान न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. इससे सबसे ज्यादा परेशानी छोटे बच्चे और बूढ़ों को हो रही है. डॉक्टर का सुझाव है कि ठंड से बचने की जरूरत है अचानक ठंड में नहीं निकलना चाहिए और अगर ठंड में निकलने की जरूरत है तो शरीर पर भरपूर वूलन वस्त्र पहनकर निकले खास तौर पर टोपी और पैर में जूते जरूर पहनें.
4+