रांची (RANCHI) : खलारी थाना क्षेत्र के निर्मल महतो चौक के पास हथियारबंद अपराधियों ने कोयला ट्रांसपोर्टिंग में लगे तीन ट्रकों में आग लगा दी. इतना ही नहीं अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की. घटना रविवार की सुबह करीब चार की बताई जा रही है. सूचना मिलते ही खलारी पुलिस, मैक्लुस्कीगंज पुलिस और पिपरवार पुलिस मौके पर पहुंची और आग बुझाई. पुलिस इस घटना में शामिल अपराधियों के खिलाफ आसपास के इलाकों में सर्च अभियान चला रही है.
4+