धनबाद(DHANBAD):धनबाद के जयप्रकाश नगर के रहने वाले संजय सिंह हत्याकांड में अदालत ने एक ही परिवार के 6 लोगों को उम्र कैद की सजा सुनाई है. 18 दिसंबर 2024 को अदालत ने आरोपियों को दोषी करार दिया था. धनबाद थाने में आठ लोगों के खिलाफ 3 अप्रैल 2007 को यह मामला दर्ज कराया गया था. अदालत ने मामले में नामजद जयप्रकाश नगर के ही रहने वाले अजय सिंह पिता स्वर्गीय चंद्रदेव सिंह ,अजय सिंह पिता रामदुलार सिंह, उज्जवल कुमार सिंह, भुवनेश्वर सिंह, रेवत सिंह एवं विजय प्रताप सिंह को उम्र कैद तथा 12-12 हजार जुर्माना की सजा सुनाई.
पढ़ें 3 फरवरी 2007 की पूरी घटना
आपको बताये कि जयप्रकाश नगर के राजकुमार सिंह ने एक जमीन खरीदी थी. जिस पर गेट लगाने के लिए राजकुमार सिंह अपने भाई संजय सिंह के साथ गए थे. इस दौरान अजय सिंह ने धमकी दी थी कि राजेंद्र भैया के इजाजत के बिना कोई यहां काम नहीं होगा. 3 फरवरी 2007 को राजकुमार सिंह, संजय सिंह नीरज सिंह, रिशु सिंह जमीन पर गए. तभी अजय सिंह, विजय सिंह 20-25 लोगों के साथ वहां पहुंचे और 10 लख रुपए रंगदारी की मांग की. आरोप था कि अजय सिंह के ललकारने पर विजय प्रताप सिंह ने संजय सिंह के सिर पर वार किया. इससे वह जमीन पर गिर गए .अजय सिंह संजय सिंह की पेट पर खड़ा होकर सिर पर प्रहार कर दिया. संजय सिंह को बचाने उनका ड्राइवर गया ,तो उसे भी जख्मी कर दिया गया. दोनों को इलाज के लिए केंद्रीय अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान संजय सिंह की मौत हो गई.
30 जून 2007 को आरोपियों के अलावे विनोद सिंह के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था
अनुसंधान के बाद पुलिस ने 30 जून 2007 को आरोपियों के अलावे विनोद सिंह के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था. 1 सितंबर 2009 को आरोप तय होने के बाद सुनवाई शुरू हुई. अभियोजन ने 12 गवाहों का परीक्षण कराया. सुनवाई के दौरान आरोपी विनोद सिंह की मौत हो गई थी. अदालत ने राजेंद्र सिंह को रिहा कर दिया था.
धनबाद ब्यूरो
4+