चाईबासा (CHAIBASA): झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता नक्सल को पूरी तरीके से खत्म करने को लेकर गंभीर है. इसी को लेकर डीजीपी और सीआरपीएफ डीजी अनीश दयाल सिंह ने पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा जिला मुख्यालय में एंटी नक्सल ऑपरेशन पर अहम बैठक किया. जिसमें झारखंड में वामपंथी उग्रवाद और एंटी नक्सल ऑपरेशन का समीक्षा किया गया.
कोल्हान और सारंडा क्षेत्र में एंटी नक्सल ऑपरेशन को लेकर अहम मानी जा रही बैठक
वहीं बैठक के बाद डीजीपी ने कहा कि झारखंड में 95 प्रतिशत नक्सलवाद समाप्त हो चुका है. वहीं बचे 5 प्रतिशत को अलगे तीन महीनों में नक्सल का खत्म कर दिया जायेगा. इस बैठक को पश्चिमी सिंहभूम जिले के कोल्हान और सारंडा क्षेत्र में एंटी नक्सल ऑपरेशन को लेकर इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
बैठक में नक्सलवाद और उग्रवाद को लेकर कई पहलूओं पर चर्चा की गई
आपको बताये कि इस बैठक में सीआरपीएफ आइजी साकेत सिंह और आइजी ऑपरेशन एवी होमकर के साथ पुलिस और सीआरपीएफ के राज्य स्तर के कई वरीय अधिकारी और विभिन्न जिलों के एसपी मौजूद रहे. जिसमें झारखंड में नक्सलवाद और उग्रवाद को लेकर कई पहलूओं पर चर्चा की गई.
रिपोर्ट-संतोष वर्मा
4+