- News Update
- Jharkhand News
बोकारो (BOKARO) : बोकारो में अवैध बालू भंडारण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. ग्रामीणों की सूचना पर अंचलाधिकारी रवि आनंद ने कार्रवाई की है. इस दौरान बरमसिया ओपी क्षेत्र के चोड़ियाभीठा में अवैध रूप से जमा छह सौ सीएफटी बालू जब्त किया गया. इसके साथ ही जमीन मालिक इसी गांव के बलराम गोप समेत अन्य पर मामला दर्ज कराया है.
बिना लाइसेंस किया जा रहा था काम
चोड़ियाभीठा के ग्रामीणों ने पकड़कर बालू लदा ट्रैक्टर बरमसिया ओपी पुलिस को सौंपा था. इसे ओपी परिसर में रखते हुए पुलिस ने कार्रवाई के लिए जिला खनन विभाग को पत्राचार किया है. सीओ रवि आनंद ने लिखित शिकायत के तहत बालू के अवैध भंडारण के विरुद्ध दर्ज मामले में कहा कि चोड़ियाभीठा गांव निवासी बलराम गोप की जमीन पर अलग अलग आधा दर्जन टीलों में छह सौ सीएफटी बालू का भंडारण अवैध रूप से बरामद किया गया है. जिला खनन विभाग ने किसी प्रकार का बालू भंडारण का लाइसेंस नहीं दिया है.
बालू के उत्खनन पर पूर्ण प्रतिबंध
इस मामले में सीओ ने कहा कि प्रखंडस्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में बालू के अवैध भंडारण या परिवहन की रोकथाम को लेकर थाना व ओपी प्रभारियों को साफ निर्देश दिया जा चुका है. वहीं एनजीटी के निर्देशों का अनुपालन करते हुए 15 अक्टूबर तक किसी प्रकार का बालू के उत्खनन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है. खेतों से वैध बालू उत्खनन को लेकर ग्रामीणों में भी रोष है ग्रामीणों का कहना है कि हमारे खेतों को बर्बाद किया जा रहा है एक ग्रामीण ने बताया कि पिछले वर्ष इसी तरह की अवैध बालू खनन में उसके दादाजी की मौत हो चुकी है.
Thenewspost - Jharkhand
4+

