टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : पतरातू एसडीपीओ कार्यालय में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसडीपीओ वीरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि पेट्रोल पंप पर हवाई फ़ाइरिंग करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें कि तीन अज्ञात अपराधियों द्वारा रंगदारी नहीं देने पर खैरा मांझी स्थित सावित्री फ्यूल पेट्रोल पम्प पर एक राउंड हवाई फायरिंग की गई थी. इस घटना को अंजाम देकर सभी अपराधी फरार हो गए थे. इसी मामले में एसडीपीओ के नेतृत्व में एस आई टी का गठन कर छापामारी दल द्वारा इचापिरी थाना पतरातू निवासी महेंद्र गंझू और आदित्य सिंह उर्फ रिंकू टेरपा निवासी थाना पतरातू को गिरफ्तार कर लिया है.
दहशत फैलाने को लेकर फायरिंग
दोनों अपराधियों ने इस कांड में संलिप्त स्वीकारी बताया कि इस कांड को उग्रवादी संगठन टीपीसी के भरत के द्वारा लेवी को लेकर करवाया गया था. ये हवाई फायरिंग दहशत फैलाने को लेकर की गई थी, वहीं इस पुरे मामले को लेकर पतरातु एसडीपीओ ने बताया कि दोनों अपराधियों के पास से इस्तेमाल की गई बिना नंबर प्लेट की सफेद अपाची बाइक और ब्लू रंग का मोबाइल बरामद किया गया है. दोनों अपराधियों को रामगढ़ जेल भेजा जा रहा है. वही फिलहाल पुलिस आगे की कारवाई में जुटी हुई है.
4+