बोकारो(BOKARO): बोकारो में शव को दफनाने को लेकर दो गुटों के बीच विवाद शुरू हो गया. ये विवाद जमीन से शुरू हुआ है. हालांकि विवाद बढ़ता देखकर आसपास के लोगों ने मौके पर पुलिस को बुला लिया. जिसके बाद पुलिस ने पूरे मेल की जांच मे जुट गई. यह पूरा मामला बोकारो के सियालजोरी थाना क्षेत्र चंदाहा गांव का है.
जमीन पर शव दफनाने से शुरू हुआ विवाद
मामले की जानकारी देते हुए भादु देवी के बेटे निर्मल दिगार ने बताया कि चंदाहा गांव में जो जमीन है वो मेरे पिता के नाम पर है. जिस पर अब विशेष समुदाय के लोगों ने शव दफना दिया है. जमीन की मापी भी हो चुकी है, लेकिन शव अभी भी वहीं दफनाया हुआ है.
भादु देवी ने न्याय की लगाई गुहार
इस पूरे मामले के बाद चंदाहा गांव निवासी भादु देवी अपने पूरे परिवार के साथ मिलकर बोकारो के अपर समाहर्ता ने मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई है. इस मामले को लेकर जांच के आदेश भी दे दिए गए है. वहीं सीओ के मुताबिक इस जमीन के लिए दोनों ही पक्षों ने दावेदारी पेश की है. दोनों परिवारों ने कागजात भी दिखाए है. हालांकि विभाग की तरफ से इस मामले की जांच के आदेश दे दिए गए है.
रिपोर्ट : संजीव कुमार
4+