जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पिछले महीने बर्मामाइंस के अलग-अलग इलाकों से चोरी हुए 12 मोटरसाइकिल के साथ दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से कई फर्जी आरसी बुक भी बरामद किया है, साथ ही इन लोगों के पास से पुलिस ने 4 मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है.
मामले में गिरोह का सरगना भी गिरफ्तार
गिरफ्तार दोनों आरोपियों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. जिला के एसएसपी किशोर कौशल ने प्रेस वार्ता कर बताया कि मास्टर की के सहारे ये लोग बाइक को आसानी से खोल कर फरार हो जाते थे, उन्होंने कहा कि ये लोग फेक आरसी बुक बनाकर गिरवी रख देते थे. इस मामले में इस गिरोह का सरगना भी गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने इस तरह किया मामले का खुलासा
जानकारी देते हुए एसएसपी ने यह भी बताया कि 12 मोटरसाइकिल शहर के अलग-अलग इलाके से बरामद किया गया है. वहीं गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में पता चला है कि शहर से मोटरसाइकिल चोरी कर गाड़ी फर्जी आरसी बुक बनाकर गिरवी रख दिया जाता था जब इस बात की जानकारी पुलिस को लगी तो पुलिस ने अपने तरीके से जांच में जुटी और पूरे मामले का खुलासा कर दिया.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+