बोकारो कांड: चौबीस घंटे तक कारखाना बंदी से BSL को कितनी हुई उत्पादन हानि, पढ़िए इस रिपोर्ट में !

धनबाद(DHANBAD) : गुरुवार को बोकारो में शुरू हुए हंगामे की वजह से बोकारो स्टील प्लांट लगभग 24 घंटे तक पूरी तरह से ठप रहा. इस वजह से लगभग 25000 टन हॉट मेटल का उत्पादन नहीं किया जा सका. इस उत्पादन नुकसान से बोकारो स्टील लिमिटेड को बड़ी क्षति हुई है. नुकसान का आंकड़ा 100 करोड़ तक पहुंच गया है. आज रविवार से उत्पादन सामान्य होने की ओर बढ़ रहा है. बता दें कि विस्थापन के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन में सीआईएसएफ के लाठीचार्ज से एक युवक की मौत हो गई थी. उसके बाद हंगामा बढ़ गया. कहा तो यह भी जाता है कि सीआईएसएफ जवानों को लाठी चलाना कंपनी पर भारी पड़ गया. अब प्रबंधन कर्मचारियों को प्रोत्साहित कर उत्पादन को सामान्य करने की ओर बढ़ गया है.
वैसे, शनिवार की सुबह से ही कर्मचारी ब्लास्ट फर्नेस और अन्य इकाइयों को फिर से चालू करने में जुटे हुए है. मैनेजमेंट का दावा था कि रविवार से 100% परिचालन शुरू हो जाएगा. कंपनी सूत्रों के अनुसार उत्पादन प्रभावित होने से 100 करोड रुपए का नुकसान हुआ है. विरोध प्रदर्शन के दौरान जले टायर, गिरे पेड़ और अन्य मलवे को हटाने का काम नगर प्रशासन विभाग में शुरू कर दिया है. साथ ही प्रशासनिक भवन के पास क्षतिग्रस्त ग्रिल गेट और फटे बैनरों को मरम्मत करने का काम भी तेज कर दिया गया है. बता दें कि बृहस्पतिवार को सीआईएसएफ की लाठीचार्ज में एक युवक की मौत के बाद हंगामा शुरू हो गया था.
शुक्रवार को बोकारो पूरी तरह से बंद रहा. आगजनी हुई, वाहनों को फूंका गया, स्थिति बिगड़ने लगी. शुक्रवार को वार्ता की शुरुआत हुई लेकिन यह वार्ता विफल हो गई. उसके बाद प्रशासन ने भी सख्ती शुरू की. वार्ता विफल होने के बाद बोकारो की विधायक श्वेता सिंह बोकारो स्टील प्लांट को बंद करने की चेतावनी दी. उसके बाद देर रात वह मुख्य गेट पर धरना को पहुंच गई. उसके बाद उन्हें शुक्रवार को देर रात को हिरासत में ले लिया गया. शनिवार की दोपहर बाद उन्हें हिरासत से मुक्त किया गया. शनिवार की शाम मृतक के परिजन को मुआवजे का भुगतान हुआ, उसके बाद परिजन बीजीएच से लाश लेने को राजी हुए.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+