नीरज सिंह हत्याकांड : पूर्व विधायक संजीव सिंह को धनबाद जेल लाने के लिए याचिका, पढ़िए खबर को विस्तार से !

धनबाद(DHANBAD) : झरिया के पूर्व भाजपा विधायक संजीव सिंह की बढ़ सकती है परेशानी. संजीव सिंह अभी धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर एवं अपने चचेरे भाई नीरज सिंह सहित चार लोगों की हत्या के आरोप में न्यायिक अभिरक्षा में रांची के रिनपास में इलाज करा रहे है. उन्हें रिनपास से धनबाद जेल लाने के लिए कोर्ट में याचिका दायर की गई है. नीरज सिंह के भाई व इस मामले के सूचक अभिषेक सिंह ने धनबाद के सेशन कोर्ट में याचिका दायर कर संजीव सिंह को स्वस्थ बताया है. उन्हें दोबारा धनबाद जेल लाने का आदेश देने का अनुरोध कोर्ट से किया है .
याचिका में क्या किया गया है अनुरोध
सूत्रों के अनुसार अभिषेक सिंह ने मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट का हवाला देते हुए संजीव सिंह को रिनपास से वापस धनबाद जेल लाने का निवेदन किया है. बता दे कि संजीव सिंह की तबीयत बिगड़ने के बाद 11 जुलाई 2023 को उन्हें धनबाद के SNMMCH में भर्ती कराया गया था. हाई कोर्ट के आदेश पर 11 अगस्त 2023 को SNMMCH से संजीव सिंह को रिम्स रांची रेफर किया गया था. फिर हाई कोर्ट के आदेश और मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट के आधार पर संजीव सिंह को एम्स दिल्ली ले जाया गया था. वहां से लौटने के बाद 24 जनवरी 2024 से संजीव सिंह का इलाज रिनपास में चल रहा है.
अभिषेक सिंह के वकील ने क्या बताया है कोर्ट को
सूत्र बताते हैं कि अभिषेक सिंह ने अपने वकील के जरिए कोर्ट को बताया है कि मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट में बताया गया है कि संजीव सिंह को जो बीमारी बताई गई है. वास्तव में उन बीमारियों के लक्षण उनके हाव-भाव और गतिविधियों से मेल नहीं खाते. जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने रिनपास के चिकित्सा अधीक्षक से संजीव सिंह की ताजा स्थिति पर रिपोर्ट मांगी थी. चिकित्सा अधीक्षक ने मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट न्यायालय को भेजी है. इस रिपोर्ट को अभिषेक सिंह ने आधार बनाया है.
2017 के 21 मार्च को नीरज सहित चार की हुई थी हत्या
2017 के 21 मार्च के दिन नीरज सिंह की हत्या कर दी गई थी. धनबाद के स्टील गेट के समीप सुपारी किलरों ने नीरज सिंह सहित चार लोगों को गोलियों से भून दिया था. इस घटना के बाद तो धनबाद में कोहराम मच गया था. नीरज सिंह अपने आवास लौट रहे थे कि यह घटना की गई. नीरज सिंह की गाड़ी जैसे ही सड़क पर बनी ठोकर पर धीमी हुई. घात लगाए हमलावरों ने अंधाधुंध फायर झोंक दी. इस घटना में नीरज सिंह सहित चार लोगों की मौत हो गई थी. 11 अप्रैल 2017 से संजीव सिंह नीरज सिंह सहित चार की हत्या के आरोप में न्यायिक हिरासत में है.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
4+