दुमका(DUMKA):दुमका जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चोरकटटा गांव के पास शनिवार को जमीन विवाद में एक ही परिवार के दो पक्ष आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते गांव रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. जिसमे जमकर पत्थर चलाये गये. वहीं इस हमले में हीरालाल मंडल और उसकी पत्नी सादेश्वरी देवी घायल हो गई. सूचना मिलते ही मुफ़स्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल दंपत्ति को इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया.
जमीन विवाद में खूनी संघर्ष
जानकारी के अनुसार दोनों पक्ष के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. वहीं आज दोपहर को दोनों पक्ष आमने सामने हो गए. और मामूली कहासुनी के बाद संतोष मंडल ने घर के तीन सदस्यों के साथ दंपती पर हमला बोल दिया. हमले में पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस का कहना है कि परिवार के दो सदस्यों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. संतोष ने हमला करने के साथ बनी चारदीवारी को भी गिरा दिया. , लेकिन अब तक किसी ने कार्रवाई के लिए कोई आवेदन नहीं दिया है.
रिपोर्ट- पंचम झा
4+