जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर पुलिस ने आज शनिवार को एक साथ दो मामलों का खुलासा किया है. पहला मामला बागबेड़ा थाना का, तो दूसरा मामला बिष्टुपुर थाना क्षेत्र का है. जिसमें पुलिस ने छिनतई और चोरी की घटनाओं को अंजाम देनेवाले गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने सोने की दो चैन, एक पिस्टल, दो जिंदा गोली और एक स्कूटी बरामद किया है. जिसकी जानकारी ग्रामीण एसपी ने प्रेसवार्ता कर दी है.
जमशेदपुर पुलिस ने चोरी और छिनतई के दो मामलों का किया खुलासा
वहीं दूसरे मामले में पुलिस ने पुलिस ने छिनताई की तीन घटनाओं का खुलासा किया है. इन तीनों मामलों में चार बदमाशों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं ग्रामीण एसपी ने बताया कि बागबेड़ा ट्रैफिक कॉलोनी की रहने वाली मनोरमा देवी की सोने की चेन बदमाशों ने छीन ली थी, जांच में पता चला कि इस घटना को दुबराज किस्कू नाम के अपराधी ने अंजाम दिया था, जिसके बाद पुलिस लगातार छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया.
चार बदमाशों को किया गिरफ्तार
वहीं दुबराज किस्कू ने बताया कि उसने सुखलाल मुंडा को छिपाने के लिए चेन दिया था. इस पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं इनके पास से दो चेन और दो जिंदा गोली बरामद किया है. छापामारी के दौरान रवि तनसाई नाम के बदमाश को भी गिरफ्तार किया गया. इसके पास से पुलिस ने कारतूस बरामद किया है, रवि तानसाई को पहले ही जेल भेजा जा चुका है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+