रांची(RANCHI): झारखण्ड विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद अब भाजपा वापस से जमीन पर संगठन को धार देने में जुट गयी है. प्रदेश के सभी 5628 केंद्र पर ऑनलाइन और ऑफ लाइन तरीके से लोगों को संगठन में जोड़ा जा रहा है. प्रदेश के सभी जिलों में अलग अलग नेता खुद मौजूद रह कर सदस्यता अभियान की शुरुआत किया है. केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश के बाद झारखंड में संगठन को धार देने की कवायद जारी है. साथ ही 60 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य पार्टी की ओर से रखा गया है.
दरअसल झारखण्ड विधानसभा चुनाव में हार के बाद कई सवाल पूरे संगठन पर खड़े हुए होने लगे.आखिर इतनी तैयारी के बाद इस तरह का परिणाम क्यों मिला. चूक कहां हुई. इसे लेकर लंबी बैठक रांची से दिल्ली तक चली. जिसके बाद निर्णय हुआ की एक नए ऊर्जा के साथ 2029 की तैयारी करना है. साथ ही फ़रवरी में प्रदेश नेतृत्व का भी चुनाव होना है. इससे पहले सदस्यता अभियान की शुरुआत की गयी है.
भाजपा नई ऊर्जा और नए रूप में दिख सकती है. नए साल में नई टीम होगा, एक बड़ा परिवार फिर से एकजुट किया जा रहा है. साफ है कि भले चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है. लेकिन एक मज़बूत विपक्ष की भूमिका में भाजपा दिखाई देगी.
चंपाई सोरेन और बाबूलाल ने भी ली भाजपा की सदस्यता
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और बाबूलाल मरांडी ने भी पहले दिन भाजपा की सदस्यता लिया है. साथ ही जनसम्पर्क और अन्य माध्यम से देश की सबसे बड़ी पार्टी से जुड़ने का आह्वान कर रहे है. बाबूलाल और चंपाई सोरेन ने ऑनलाइन भाजपा के सदस्य के रूप में पंजीकरण कराया है. सभी लोगों को भी बता रहे है मिस्ड कॉल या फिर नमो मोबाइल एप या भाजपा की आधिकारिक वेबसइट से भाजपा के सदस्य बन सकते हैं.
4+