धनबाद(DHANBAD): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 13 जनवरी को प्रस्तावित धनबाद दौरे को लेकर भाजपा सक्रिय हो गई है. अभी अधिकृत सूचना या प्रोग्राम नहीं पहुंच पाया है, लेकिन प्रधानमंत्री के धनबाद में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर भाजपा संगठन महामंत्री, प्रदेश अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारी रविवार को धनबाद पहुंच रहे हैं. वह पार्टी कार्यालय में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर रणनीति तैयार करेंगे. इस बैठक में विशेष तौर पर कोडरमा सांसद सह केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह, गिरिडीह के आजसू पार्टी के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी मौजूद रहेंगे. इसके अलावे तीनों लोकसभा क्षेत्र से जुड़े सभी भाजपा विधायकों को भी बुलाया गया है.
धनबाद में हर्ल कारखाने का उद्घाटन कर सकते हैं प्रधानमंत्री
प्रदेश कार्य समिति सदस्यों और जिला अध्यक्षों को भी बैठक में मौजूद रहने को कहा गया है. प्रधानमंत्री धनबाद में हर्ल कारखाने का उद्घाटन कर सकते हैं. 2018 में प्रधानमंत्री ने बलियापुर से इस कारखाने का शिलान्यास किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 मई 2018 को बलियापुर हवाई पट्टी से खाद कारखाने का शिलान्यास किया था. कारखाने से उत्पादन शुरू हो गया है लेकिन अब तक इसका विधिवत उद्घाटन नहीं हुआ है. इस कारखाने से नीम कोटेड यूरिया का उत्पादन हो रहा है. यहां रोजाना 3850 टन यूरिया और 2200 टन अमोनियम के उत्पादन का लक्ष्य है.इससे पूर्व यह सिंदरी एफसीआई खाद कारखाने के नाम से जाना जाता था. 31 जनवरी 1951 को देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने इसकी नींव रखी थी. उसके बाद यह कारखाना काफी सुर्खियां बटोरा लेकिन बाद में इसकी आर्थिक स्थिति बिगड़ती चली गई और घाटे में जाने के बाद 31 दिसंबर 2002 को इस कारखाने को बंद कर दिया गया.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+