ऑनलाइन खीरदारी ने बाजार को किया प्रभावित, पलामू में धनतेरस के बाजार में मंदी


पलामू(PALAMU): हुसैनाबाद और हैदरनगर में धनतेरस का बाजार सज गया है. हुसैनाबाद में मनोज इलेक्ट्रॉनिक्स समेत आभूषण व बर्तन की दुकानें सज गई है जबकि हैदरनगर में नेहा इलेक्ट्रॉनिक्स, दुर्गा इलेक्ट्रिक समेत बाजार की आभूषण व बर्तन की दुकानें सज कर ग्राहकों के स्वागत के लिए तैयार है. हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र की सबसे बड़ी दुकान हैदरनगर की नेहा इलेक्ट्रॉनिक्स है ऐसा आम लोगों का मानना है
हुसैनाबाद में प्रत्येक दिन दस से पंद्रह लाख रुपए की ऑनलाइन शॉपिंग
नेहा इलेक्ट्रॉनिक्स प्रत्येक वर्ष धनतेरस पर विशेष सेल लगाने का काम करता है. इन्होंने धनतेरस पर ग्राहकों के लिए भारी छूट की घोषणा भी की है. नेहा इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रोपराइटर कौशल कुमार ने जगदम्बा कांप्लेक्स को इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों से पाट दिया है. कौशल ने बताया कि ऑनलाइन शॉपिंग ने उनका धंधा चौपट कर दिया है. उन्होंने बताया कि प्रत्येक दिन हुसैनाबाद में दस से पंद्रह लाख रुपए की ऑनलाइन शॉपिंग होती है. गांव में इसका प्रचलन आम हो गया है. जिससे बाजार बुरी तरह प्रभावित है. उन्होंने बताया कि धनतेरस के बाजार पर भी इसका असर अभी से साफ दिखने लगा है.
ऑनलाइन शॉपिंग ने धंधे को किया प्रभावित
दुर्गा इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रोपराइटर नंदलाल प्रसाद ने बताया कि ऑनलाइन शॉपिंग ने उनके धंधे को बुरी तरह प्रभावित किया है. उन्होंने कहा कि पलामू से प्रत्येक दिन करोड़ों का व्यवसाय ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से हो रहा है. आम दिनों की बिक्री के साथ साथ धनतेरस का बाजार भी मंदा होने की संभावना है. जिला पार्षद संगीता देवी ने बताया कि इस वर्ष अच्छी फसल नहीं होने की वजह पर्व त्योहारों पर इसका असर पड़ा है. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन शॉपिंग के साथ अकाल का भी असर धनतेरस के बाजार पर होने की संभावना है.
जिला स्तर पर ऑनलाइन व्यवसाय की व्यवस्था हो
हैदरनगर के मुखिया संतोष कुमार सिंह ने कहा कि ऑनलाइन व्यवसाय छोटे बाजार के व्यवसायों के लिए बड़ी परेशानी बन गया है. इससे निबटने के लिए लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है. उन्होंने क्षेत्रीय स्तर पर ऑनलाइन सेल की व्यवस्था की आवश्यकता भी बताई. उन्होंने कहा कि समय के साथ ग्रामीण क्षेत्रों के व्यवसायों को भी चलना होगा जिला स्तर पर ऑनलाइन व्यवसाय की व्यवस्था कर उससे छोटे व्यवसायों को जोड़ने की जरूरत है. इससे ग्रामीण क्षेत्र में व्यवसाय करने वाले लोगों को ऑनलाइन मार्केट और उपभोक्ता मिल सकते हैं.
इसके पूर्व शनिवार को धनतेरस बाजार का हैदरनगर जिला पार्षद संगीता देवी, मुखिया संतोष कुमार सिंह, पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष डा अजय जायसवाल ने निरीक्षण किया. जिला पार्षद संगीता देवी व मुखिया संतोष कुमार सिंह ने नेहा इलेक्ट्रॉनिक्स के धनतेरस बाजार का फीता काट कर उद्घाटन किया. इस मौके पर जगदम्बा कांप्लेक्स के मालिक गुरु प्रताप सहीदेव, नेहा इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रोपराइटर कौशल कुमार, उप मुखिया पवन जायसवाल, पूर्व पंचायत समिति सदस्य रामप्रवेश मेहता के अलावा कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
रिपोर्ट: जफर हुसैन,पलामू
4+