रांची(RANCHI): आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत हो गई. खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड के विभिन्न जिलों में पहुँच कर इसकी समीक्षा कर रहे हैं. लेकिन इस कार्यक्रम के बहाने सीएम भाजपा पर हमलावार दिख रहे हैं. जगह जगह कार्यक्रम में भाजपा पर कई आरोप लगाते दिख रहे हैं. इसी कड़ी में पाकुड़ के बाजार समिति में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.इस दौरान सीएम ने मंच से भाजपा पर जमकर हमला बोला. केंद्र और राज्य की लड़ाई में इनका कोई लेना देना नहीं है.
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा के लोगों को स्कूल में ही झूठ और फरेब की शिक्षा मिलती है. इन लोगों को लगता है कि जब झूठ बोलेंगे तो गरीब दलित आदिवासी इसे सच समझ जाएंगे. एक षड्यन्त्र के तहत पूरे देश में झूठ फैलाने का काम कर रहे हैं. भाजपा का काम झूठ फैला कर आपस में फूट डालने का है. किसी को हिन्दू-मुसलमान से लड़ा देने का काम कर रहे हैं. तो कभी अगड़ा को पिछड़ा से यही काम भाजपा के लोगों का है. लेकिन झारखंड में जनता ऐसे झूठे लोगों को पहचान चुकी है.
देश में आदिवासी, अल्पसंख्यक और दलित से झूठे वादे करते है. इनका चरित्र मणिपुर में दिख गया. आदिवासी किस तरह से बदहाल है. खून की नदियां बह रही है ,लेकिन भाजपा के लोगों के मुह से एक शब्द नहीं निकला और झारखंड में आदिवासी की हितैसी बताने में लगे है.इसपर भाजपा ने भी पलटवार किया है.सीधे सीएम और झामुमो को कटघरे में खड़ा कर कई सवाल पूछा है.
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता शिवपूजन पाठक ने कहा कि भाजपा के लोगों की शिक्षा पर सवाल खड़ा करने से पहले खुद अपनी शिक्षा पर एक नजर डाल लेना चाहिए. किस तरह से झारखंड राज्य में पहाड़ों और जंगलों को बेचने का काम किया है. यही शिक्षा हेमंत सोरेन को उनके स्कूल में मिली है. शिवपूजन ने कहा कि झारखंड में भाजपा का बढ़ता जनाधार देख सीएम बौखलाहट में बयान दे रहे है.अपनी जमीन खिसकता देखा नहीं जा रहा है. एक बेचैनी सी सीएम के साथ सभी झामुमो कांग्रेस के लोगों में है.
4+