धनबाद(DHANBAD): चिरकुंडा के नेहरू रोड काली मंदिर के समीप विश्वनाथ मुखर्जी के तालाब में शुक्रवार की देर रात एक सड़ा -गला शव बरामद किया गया. विश्वनाथ मुखर्जी को लाश होने का पता तब चला, जब लाश से दुर्गंध निकलनी शुरू हुई. पहले तो उन्हें लगा कि कोई पक्षी, बिल्ली या कुत्ता मर गया होगा लेकिन शुक्रवार की रात करीब 12 बजे जब दुर्गंध ज्यादा निकलने लगी, तो वह टॉर्च लेकर देखने चले गए. देखने के साथ ही उनके रोंगटे खड़े हो गए. इसकी सूचना तत्काल झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता रंजीत बाउरी को दी.
रात को ही पुलिस को दी गई सूचना
उसके बाद चिरकुंडा पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव का मुआयना किया. पुलिस का कहना है कि शव अभी अज्ञात है. आसपास से गुमशुदगी की सूचना भी नहीं मिली है. पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. देखने पर ऐसा महसूस होता है कि अज्ञात व्यक्ति की मौत लगभग 5-6 दिन पूर्व हुई होगी. बरसों से तालाब का उपयोग नहीं किया जा रहा था. जिसके कारण यह इलाका जंगल जैसा हो गया है. पिछले साल बारिश में चाहरदीवारी भी टूट कर गिर गई थी. शव यहां कैसे पहुंचा, यह कोई नहीं बता पा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
धनबाद (निरसा ) से विनोद सिंह की रिपोर्ट
4+