चतरा (CHATRA) : झारखंड पुलिस औऱ सुरक्षाबल के जवान नक्सलियों पर संयुक्त रूप से कार्रवाई कर उन्हें कमजोर करने की कोशिश में लगी हुई है. इस कड़ी में लगातार नक्सलियों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है. इसी बीच आज चतरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जानकारी के अनुसार चतरा पुलिस ने भाकपा माओवादी संगठन के सक्रिय सब- जोनल कमांडर बबन भोक्ता को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार गिरफ्तार नक्सली पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी बम लगाया था. लेकिन बीच में ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि बबन भोक्ता की गिरफ्तारी से नक्सली संगठन को बड़ी नुक्सान पहुंचा है.
गुप्त सूचना के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार
जानकारी देते हुए चतरा पुलिस ने बताया कि 24 नवंबर को उन्हें गुप्त सूचना मिली थी, कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन के सब-जोनल कमांडल बबन संगठन को विस्ताल करने और बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है. इसी जानकारी मिलेत ही चतरा पुलिस ने संयुक्त रूप से एक टीम का गठन किया और एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी की. जिसके बाद टीम ने बबन भोक्ता को हारा गांव से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में यह बात सामने आई है कि नक्सली बबन भोक्ता पुलिस बल को नुक्सान पहुंचाने के लिए हारा नकटईया पहाड़ में आईडी बम लगाया था. जिसके बाद उसकी निशानदेही पर पुलिस ने दो किलो का केन बम और 20 इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर समेत फ्लैशहैडर औऱ बटैरी बरामद किया है.
12 साल से संगठन में रहा सक्रिय
बता दें कि बबन भाकापा माओवादी संगठन में 12 साल से सक्रिय है. संगठन में रहते हुए अपने दस्ते के साथ मिलकर कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुका है. लंबे समय से झारखंड पुलिस इसकी तलाश में थी. लेकिन हर बार वह पुलिस को चकमा देकर निकल जाता था. लेकिन चतरा पुलिस की सक्रियता से बबन भोक्ता को गिरफ्तार कर लिया गया. यह भी बता दें कि हाल के दिनों में बबन भोक्ता ने पलामू के छतरपुर में लेवी ना देने पर एक हाईवा को आग के हवाले कर दिया था.
रिपोर्ट. संतोष कुमार
4+