देवघर(DEOGHAR):झारखंड में जल्द ही विधानसभा चुनाव होना है. ऐसे में भाजपा की ओर से लगातार जनता से जुड़ने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं हर घर तिरंगा अभियान के तहत भी लोगों को खुद से कनेक्ट करने की कोशिश की जा रही हैं. वहीं इसके लिए पूरे जिले से लेकर बूथ स्तर तक सभी कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम तय करने का निर्देश दिया गया था. इस बीच मंगलवार को देवघर में भाजपा जिला कमेटी की बैठक आयोजित हुई. जहां देवघर विधायक नारायण दास के सहित तमाम सभी मोर्चा और मंडल के अध्यक्ष मौजूद रहे.
हर घर तिरंगा अभियान की तय हुई रणनीति
इस बैठक में सभी कार्यकर्ताओं को हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने का निर्देश देते हुए कार्यक्रम की रणनीति तैयार की गई. जहां 11 से 13 अगस्त तक युवा मोर्चा के द्वारा तिरंगा यात्रा निकाला जाएगा, साथ ही 12 से 14 अगस्त तक वीर शहीदों के प्रतिमा पर सफाई और हिमालय पर किया जाएगा. वहीं 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका का इतिहास बता कर रात्रि में कैंडल मार्च निकाला जाएगा. वह इस बैठक में मौजूद देवघर विधायक नारायण दास ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में प्रत्येक घरों में तिरंगा लगाएंगे और इस तिरंगा यात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे साथी उन्होंने कहा कि सभी लोगों से निवेदन भी किया जाएगा कि वह अपने घर पर तिरंगा लगाए
रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा
4+