रांची - कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी को भाजपा के लोग बड़बोला और हल्का मानते हैं.उनके बारे में यह कहा जाता है कि उनकी बातों को कोई गंभीरता से नहीं लेता.वे कब और क्या कह देंगे, यह ठिकाना नहीं रहता है.इरफान अंसारी कांग्रेस के विधायक हैं जो जामताड़ा से ताल्लुक रखते हैं.उन्होंने कहा था कि भाजपा बाबा यानी सन्यासियों के भरोसे चुनाव जीतती है.इस बार हम दिल्ली से 1000 करोड़ रुपये लाकर झारखंड में बाबा का कार्यक्रम करेंगे क्योंकि भाजपा बाबा के प्रवचन सुना कर जीत जाती है.
भाजपा के विधायक ने दिया करारा जवाब
बीजेपी विधायक और सदन में मुख्य सचेतक बिरंची नारायण ने जवाब दिया कि इरफान अंसारी की बातों को कोई गंभीरता से लेता नहीं है लेकिन उन्हें बाबा लाने की जरूरत नहीं है.वे मौलाना से ही काम चलाएं.बाबा कांग्रेस के पास नहीं जाएंगे.बाबा उनके पास जाएंगे जो राम मंदिर को बनवा रहे हैं.बाबा उनके पास जाएंगे जिन्होंने काशी कॉरिडोर बनवाया है.अभी तो मथुरा काशी का मामला बाकी है.
बिरंची नारायण ने आगे कहां की इरफान अंसारी को 1000 करोड़ लाने की क्या जरूरत है.500 करोड़ रुपए तो झारखंड में ही है.उनका इशारा धीरज साहू के यहां से मिले कैश की ओर था. अभी भी उनके पास पैसा होगा. उन्होंने कहा कि इरफान अंसारी जितना मौलाना चाहें ले आएं इससे कुछ फर्क नहीं पड़ता है.देश और झारखंड की जनता कांग्रेस को देख रही है और समझ रही है.
4+