गुमला:छात्रों में बढ़ते तनाव को देखते हुए विशेष पहल! 9वीं, 10वीं 11वीं और 12 के छात्रों की हो रही है काउंसलिंग, पढ़ें क्या होगा फायदा  

आज के समय मे पढ़ाई करनेवाले युवक युवतियों में बढ़ते तनाव के माहौल को कम करने के उद्देश्य से जिला में एक विशेष पहल की जा रही है, जहां स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को शिक्षकों के साथ ही जिला के प्रशासनिक पदाधिकारी अपर समाहर्ता सुधीर कुमार गुप्ता कई तरह की जानकारी दे रहे है.हाल के दिनों में कोटा में पढ़ाई करने वाले बच्चों द्वारा आत्महत्या की घटना को अंजाम देकर मानसिक तनाव में होने की बात की साबित किया गया है.जिसके बाद पूरे देश के स्तर पर यह चिंता का विषय बना हुआ है कि आखिरकार अपने देश के भविष्य बनने वाले बच्चों को मानसिक तनाव से कैसे मुक्त किया जा सकता है.

गुमला:छात्रों में बढ़ते तनाव को देखते हुए विशेष पहल! 9वीं, 10वीं 11वीं और 12 के छात्रों की हो रही है काउंसलिंग, पढ़ें क्या होगा फायदा