रांची - जैसे-जेसे लोकसभा चुनाव करीब आ रहा है,वैसे- वैसे राजनैतिक दलों की गतिविधियां बढ गई हैं.खासतौर पर भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर अपना कुनबा बढ़ाने का प्रयास कर रही है. कांग्रेस के प्रमुख क्षेत्र खजरी में कई लोगों ने भाजपा का दामन थाम लिया.
जानिए किसने थामा भाजपा का दमन
खिजरी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस का सिक्का चल रहा था लेकिन इधर बीजेपी इस क्षेत्र में अपना पैर जम रही है. 2019 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के राजेश कच्छप चुनाव जीते थे.उन्होंने रामकुमार पाहन को चुनाव में हराया था. 2014 के विधानसभा चुनाव में रामकुमार पाहन भाजपा के टिकट पर चुनाव जीते थे. वैसे तो सबसे पहले लोकसभा का चुनाव है. लोकसभा चुनाव में भी रांची लोकसभा क्षेत्र के लिए खिजरी विधानसभा महत्वपूर्ण माना जा रहा है. यहां के कई प्रमुख लोगों ने रविवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की मौजूदगी में सदस्यता ग्रहण की.
किन लोगों ने भाजपा का दामन थामा, जानिए
खिजरी विधानसभा क्षेत्र के खजरी नया टोली मैदान में एक मिलन समारोह का बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जिला परिषद सदस्य रामावतार करकेट्टा और उनकी धर्मपत्नी मुखिया कर्मेला कच्छप ने बीजेपी की सदस्यता ली. इसके अलावा मुखिया निशा उरांव ने भी सदस्यता ग्रहण की ब्यूटी क्वीन इंद्राणी राय ने भी भाजपा का दामन थाम लिया है. इनके साथ दर्जनों की संख्या में युवाओं ने भाजपा की सदस्यता ली. इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लेकर चल रहे हैं. 2047 तक भारत को विश्व में विकसित राष्ट्र बनाया जाएगा.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर वर्ग की चिंता कर रहे हैं.
भाजपा के प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत पिछले साढ़े नौ साल से प्रगति की राह पर आगे बढ़ रहा है.देश के लोग देख रहे हैं कि किस प्रकार से हर क्षेत्र में भारत का विकास हो रहा है, वहीं विरोधियों खास तौर पर कांग्रेस के भ्रष्टाचार को भी देख रहे हैं. झारखंड की हेमंत सरकार किस प्रकार से लोगों को ठग रही है, जनता यह भी देख रही है इसलिए इस देश की जनता कांग्रेस से पीछा छुड़ाना चाहती है.
4+