रांची(RANCHI)- झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 27 फरवरी से शुरू हो रहा है. यह मोटे तौर पर 1 महीने तक चलेगा. इस दौरान 16 कार्य दिवस होंगे. बैठक को लेकर विधानसभा सचिवालय ने भी तैयारी लगभग पूरी कर ली है. इधर राजनीतिक दल भी जिनके विधायक इस विधानसभा के सदस्य हैं उन्होंने भी बैठक बुलाई है.
भाजपा विधायकों की बैठक प्रदेश कार्यालय में 1 बजे रखी गई है
भाजपा विधायक दल की बैठक बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है. भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने अपने विधायकों की बैठक 27 फरवरी को बुलाई है. चूंकि विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन की कार्यवाही राज्यपाल के अभिभाषण के कतिपय विधायी कार्य और शोक प्रकाश के बाद स्थगित हो जाती है, इसलिए भाजपा विधायकों की बैठक प्रदेश कार्यालय में 1 बजे रखी गई है.
बजट सत्र के दौरान पार्टी की रणनीति पर होगी चर्चा
भाजपा विधायकों की इस बैठक में बजट सत्र के दौरान पार्टी की रणनीति पर चर्चा होगी. विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी इसमें हिस्सा लेंगे और पार्टी के अन्य जितने भी विधायक हैं, सभी लोग इसमें रहेंगे. प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश बैठक की अध्यक्षता करेंगे. संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह भी इस बैठक में शामिल होंगे.विभिन्न ज्वलंत विषयों को लेकर भाजपा विधायक दल की बैठक में चर्चा होगी और सदन के अंदर क्या कुछ करना है,क्या स्टैंड लेना है, इस पर रणनीति बनेगी. विशेष विधान सभा सचिवालय द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में भाजपा के सदस्य शामिल नहीं हुए.
4+