रामगढ़(RAMGARH): रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यूपीए के प्रत्याशी बजरंग महतो के पक्ष में रोड शो किया. रोड शो कार्यक्रम छावनी फुटबॉल मैदान से शुरू हुआ, जो रामगढ़ शहर के सुभाष चौक पहुंचा. सुभाष चौक की प्रतिमा पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, राजेश ठाकुर, आलमगीर आलम, विकास पांडे, अनूप सिंह आदि ने माल्यार्पण किया. इसके बाद रोड शो कार्यक्रम गांधी चौक चट्टी बाजार आदि स्थानों से होते हुए फुटबॉल मैदान में जाकर संपन्न हुआ.
रोड शो कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी का अभिवादन किया और 27 फरवरी के रामगढ़ विधानसभा के उपचुनाव में यूपीए के प्रत्याशी बजरंग महत्तो भारी मतों से विजय बनाने की अपील की. मौके पर यूपीए गठबंधन के सभी दलों के नेता और कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे.
रिपोर्ट: जयंत कुमार, रामगढ़
4+