28 नवंबर को लोहरदगा दौरे पर रहेंगे सीएम हेमंत सोरेन, आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा, पढ़ें क्या है तैयारी


लोहरदगा(LOHARDAGA):झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 28 नवंबर को लोहरदगा जायेंगे. जहां कुडू प्रखंड के चिरी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. वहीं इस कार्यक्रम की तैयारी जोरों से की जा रही है.
डीसी और एसपी हारिश बिन जमां लगातार कार्यस्थल का मुआयना कर रहे हैं
सीएम के आगमन को लेकर लोहरदगा डीसी डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण और एसपी हारिश बिन जमां लगातार कार्यस्थल का मुआयना कर रहे हैं. इस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन करोड़ों रुपए की परिसंपत्तियों का वितरण लाभुकों के बीच करने का कार्य करेंगे.
स्थल पर 15 हजार से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है
वहीं कार्यक्रम स्थल पर 15 हजार से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है. दिन रात सीएम के कार्यक्रम को सफल बनाने में पदाधिकारी जुटें हुए हैं. सुरक्षा व्यवस्था का भी पुख्ता इंतजाम किया जाएगा, जहां सीएम संभावित 11 बजे लोहरदगा पहुंचेंगे.
रिपोर्ट-गौतम लेनिन
4+