रांची(RANCHI): बिहार के बाहुबली नेता आनंद मोहन झारखंड दौरे पर है. एक दिवसीय झारखंड दौरे के दौरान वह रांची के वीर कुँवर सिंह पार्क पहुंचे.पार्क में आनंद मोहन और लवली आनंद का भव्य स्वागत किया है. इस दौरान उनका स्वागत प्रदेश क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार सिंह उर्फ बीनू सिंह ने पुष्प गुच्छ देकर किया. पार्क में मौजूद वीर कुंवर सिंह प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे याद किया. इसके बाद एक संगोष्टी का आयोजन किया गया. जिसमें सभी क्षत्रिय समाज के लोगों से मिल कर हाल चाल जाना. साथ ही राज्य की मौजूदा राजनीति हालात पर चर्चा की.
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए आनंद मोहन ने कहा कि झारखंड जिस उदेश्य से अलग हुआ यह पूरा नहीं हो सका. झारखंड के साथ और भी अन्य राज्य अलग हुए वह कहां है और झारखंड इतना पीछे रह गया. देश का सबसे आमिर राज्य होने के बावजूद भी गरीबी की मार झेल रहा है.बालू पत्थर कोयला अबरख,जंगल के साथ अनेक खनिज संपदा है. लेकिन इसके नसीब में बदहाली लिखी हुई है.झारखंड लूट का अड्डा बन गया है राज्य को अलग करने का सपना जो था वह पीछे छूट गया है.
क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा कि आनंद मोहन के साथ समाज के मुद्दे पर चर्चा की गई है.झारखंड को कैसे आगे बढ़ाया जाए इसपर क्षत्रिय समाज जोर दे रहा है. राज्य के सपने पीछे छूटते हुए समाज नहीं देख सकता है. आज हर ओर बदहाली है इस बदहाली को दूर करने की दिशा में क्षत्रिय समाज कई कार्यक्रम चलाएगा. जिससे राज्य के लोग खुशहाल जीवन बीता सके. बीनू सिंह ने कहा कि राज्य में हेमंत सरकार आई थी तो उम्मीद सभी को थी की कुछ बदलाव होगा.लेकिन सिर्फ छलावा ही मिला,ऐसे में अब अगले चुनाव में क्षत्रिय समाज से सरकार को सहयोग मिलने की उम्मीद ना के बराबर है.
4+