देवघर (DEOGHAR): अवैध शराब के खिलाफ देवघर उत्पाद विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. एक गुप्त सूचना के आधार पर आज उत्पाद अधीक्षक संजय श्रीवास्तव के निर्देश पर जिला के सारवां थाना के जीवडीह गांव में सघन छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान आठ अवैध महुआ चुलाई शराब अड्डों को ध्वस्त किया गया.इस अभियान में अवर निरीक्षक उत्पादन सहित जिला बल के पुलिसकर्मी शामिल हुए.
अभियान में बरामद सामग्री हुआ नष्ट
अवैध शराब के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान उत्पाद विभाग द्वारा सारवां थाना क्षेत्र में जीवडीह में व्यापक पैमाने पर और बहुत संख्या में अवैध चुलाई शराब बनाने की सूचना विभाग को मिली थी. सूचना मिलने के बाद उत्पाद विभाग की टीम ने वहां धावा बोलकर आठ अवैध महुआ चुलाई शराब अड्डों को ध्वस्त कर दिया. साथ ही वहां से 300 किलोग्राम जावा महुआ एवं 100 लीटर चुलाई शराब को जप्त किया है. जब्त सामग्री को उत्पाद विभाग द्वारा सुरक्षित स्थानों पर नष्ट कर दिया गया है.सारवां थाना क्षेत्र के जीवडीह में मिले 8 महुआ जुलाई शराब अड्डा को ध्वस्त करने के बाद उसपर उचित कार्रवाई से अवैध कारोबारी के बीच हड़कंप मच गया है. हालांकि इस अभियान में सभी कारोबारी फरार हो गए. जिनके ऊपर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
रिपोर्ट. ऋतुराज सिन्हा
4+