बिहार बालू घोटाला : कोयला किंग रहे सुरेश सिंह के बेटे कब छूटे बेउर जेल से,पढ़िए इस रिपोर्ट में

धनबाद(DHANBAD): धनबाद के कोयला किंग रहे स्वर्गीय सुरेश सिंह के पुत्र अजय सिंह को पटना के बेउर जेल से मुक्त कर दिया गया है. पटना हाई कोर्ट के आदेश पर ऐसा हुआ है. हाई कोर्ट ने बिहार के बालू बालू खनन घोटाले से संबंधित धन शोधन मामले में ईडी की ओर से अजय सिंह की गिरफ्तारी को गलत बताते हुए गुरुवार को छोड़ने का आदेश दिया था. जानकारी के अनुसार ईडी ने धनशोधन मामले में अजय सिंह को 20 सितंबर को कोलकाता से गिरफ्तार किया था. हाई कोर्ट ने कहा है कि ईडी की ओर से अजय सिंह की गिरफ्तारी के संबंध में दी गई रिपोर्ट में कोई संतोषजनक तथ्य नहीं है.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को उन्हें बेउर जेल से मुक्त कर दिया गया. बता दें कि धनबाद में रहकर बिहार के सोन नदी से बालू निकालने वाले कई लोगों की गिरफ्तारियां हुई है. अजय सिंह के पहले अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी हुई थी. 2023 में झारखंड के 11 जगहो पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी हुई थी. 2023 में ही ईडी ने एमएलसी राधा चरण सेठ को गिरफ्तार किया था. उसके बाद उनके बेटे कन्हैया प्रसाद की गिरफ्तारी हुई. फिर 2023 में ही धनबाद के बालू कारोबारी जगनारायण सिंह उर्फ़ जगन सिंह, उनके बेटे सतीश सिंह को गिरफ्तार किया गया था.
उसके बाद धनबाद के मिथिलेश सिंह की गिरफ्तारी के बाद बबन सिंह और सुरेंद्र जिंदल भी गिरफ्तार किए गए. फिर पुंज सिंह की गिरफ्तारी हुई. उसके बाद अजय सिंह को गिरफ्तार किया गया था. धनबाद में इस छापेमारी के साथ ही प्रवर्तन निदेशालय की पहली बार एंट्री हुई थी. कहा तो यह जाता है कि धनबाद में रहकर यह लोग बिहार में बालू का कारोबार करते थे. जिनकी गिरफ़्तारी हुई , उनमें से कई पहले स्क्रैप का काम करते थे, कुछ कोयले का काम भी करते थे तो किसी का बालू पुश्तैनी धंधा था.बिहार के आरा से औरंगाबाद तक सोन नदी से बालू निकलने में कथित तौर पर 250 करोड़ की हेराफेरी की ईडी जाँच कर रही है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+