रामगढ़ के चुटूपालू घाटी में भीषण सड़क दुर्घटना, कार ने ट्रक को पीछे से मारी टक्कर, चालक की मौके पर मौत

टीएनपी डेस्क: रामगढ़ के चुटूपालू घाटी में एक तेज रफ्तार कार ने ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इससे कार का आधा हिस्सा ट्रक में जा समाया. यह पूरी घटना रांची-रामगढ़ के बीच में पड़नेवाली चुटूपालू घाटी में शनिवार की सुबह की है. आपको बता दें कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार ट्रक में ही फस गई. हादसे के बाद एनएच पर थोड़ी देर के लिए यातायात बाधित रही, मगर पुलिस ने तत्काल दोनों गाड़ियों को रोड से हटाकर यातायात चालू कराया. मृतक की पहचान मो. महताब आलम, इरबा, रांची के रूप में हुई है.पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
4+