रांची(RANCHI): दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आने वाले हैं. रुझानों के अनुसार भाजपा जंग जीतती नजर आ रही है. ऐसे में झारखंड में भी इस जीत की खुशी नजर आ रही है. भाजपा की जीत को लेकर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने कहा कि दिल्ली को आप के पाप से मुक्ति मिल गई है. 28 वर्षों के बाद भाजपा की देश की राजधानी दिल्ली में वापसी हो रही है और आम आदमी पार्टी को करारी शिकस्त मिल रही है. आप की सरकार ने दिल्ली की जनता के साथ धोखेबाजी की. आम आदमी की सरकार बनाने का दावा करने वाले लोग खुद शीश महल पर काबिज हो गए. न यमुना का प्रदूषण काम हुआ और न ही दिल्ली की हवा बदली. जनता ने आम आदमी पार्टी को करारी शिकस्त दे दी है.
वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी के करिश्माई नेतृत्व पर दिल्ली की जनता ने अपनी आस्था व्यक्त की है. भाजपा द्वारा चुनावी वादों को पूरा करने की एक लंबी लिस्ट रही है. अब दिल्ली को संवारने की जिम्मेवारी भाजपा की है. भाजपा ने हमेशा से ही अपने वादों को पूरा किया है. ऐसे में दिल्ली में भी पार्टी अपने वादों को पूरा करेगी और जनता ने भी यही बता दिया है की देश को पीएम मोदी पर विश्वास है और देश पीएम मोदी के साथ है.
4+