दुमका (DUMKA): दुमका के बाबूपुर में संचालित बाबा राइस मिल पर प्रसासन द्वारा बड़ी कार्यवाई की गई. एसडीओ कौशल कुमार के नेतृत्व में प्रसासनिक टीम द्वारा राइस मिल में औचक छापेमारी की गई. जांच के दौरान कई त्रुटियां पायी गयी. जिसके आधार पर राइस मिल के बिजली घर को सील कर दिया गया ताकि राइस मिल का संचालन ना हो सके.
क्या कहा एसडीओ कौशल कुमार ने
इस बाबत एसडीओ कौशल कुमार ने कहा कि लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि बाबा राइस मिल के संचालक द्वारा नियम कानून को तख पर रखकर राइस मिल का संचालन किया जा रहा है. गुप्त सूचना के आलोक में यह कार्यवाही की गई. स्थल पर पाया गया की ना तो फायर सेफ्टी नॉर्म्स का पालन किया जा रहा है और ना ही प्रदूषण नियंत्रण का. उन्होंने कहा कि कई कागजात अधूरा पाया गया, जबकि कई कागजात मांगने पर प्रस्तुत नहीं किया गया. इस वजह से बिजली घर को सील कर दिया गया है ताकि राइस मिल को बंद रखा जा सके. उन्होंने कहा कि संचालक को तमाम कागजात प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है. कागजात प्रस्तुत करने पर उसकी जांच की जाएगी. उसके बाद अग्रेतर कार्यवाही की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्यवाई आगे भी जारी रहेगी. तमाम राइस मिल संचालक नियम के अनुरूप राइस मिल का संचालन करें.
कौन कौन थे टीम में शामिल
एसडीओ कौशल कुमार के नेतृत्व में गठित टीम में खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अमित कुमार, परिवहन पदाधिकारी जय प्रकाश करमाली, सदर सीओ, मापतौल विभाग, वाणिज्य कर आयुक्त विभाग, बिजली विभग के अधिकारी सहित एसडीपीओ विजय कुमार महतो और मुफ़स्सिल थाना प्रभारी और पुलिस बल शामिल थे.
रिपोर्ट: पंचम झा
4+