रामनवमी हिंसा की घटना की जांच का बिहार और पश्चिम बंगाल सरकार ने दिया आदेश, झारखंड सरकार चुप


रांची(RANCHI)- रामनवमी जुलूस को लेकर बिहार पश्चिम बंगाल महाराष्ट्र और झारखंड में हिंसा की कई घटनाएं हुईं हैं. पश्चिम बंगाल के हावड़ा में जुलूस निकालने पर भारी बवाल हुआ. पथराव और आगजनी की घटनाएं हुईं, जिस कारण से कई लोगों को चोटें आईं. पश्चिम बंगाल में हुई घटना पर वहां की प्रदेश इकाई ने ममता सरकार पर तुष्टीकरण का आरोप लगाया. हिंसा की घटना को लेकर राज्य की ममता बनर्जी सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं.सीआईडी के द्वारा हावड़ा में हुई हिंसा की घटना की जांच होगी.
बिहार में भी रामनवमी जुलूस पर पथराव और हिंसा की घटना हुई है. बिहार शरीफ और सासाराम में पथराव और आगजनी की घटना से तनाव उत्पन्न हो गया है. राज्य की नीतीश सरकार ने हिंसा की जांच के आदेश दिए हैं. वैसे फौरी तौर पर दोनों जिलों के डीएम और एसपी से रिपोर्ट मांगी गई है.
झारखंड के जमशेदपुर में भी शुक्रवार को रामनवमी जुलूस को लेकर हिंसा की घटना हुई जुगसलाई क्षेत्र में रामनवमी जुलूस के रूट को लेकर पथराव और आगजनी की घटना हुई. राज्य सरकार के वरीय अधिकारियों ने जिला स्तरीय अधिकारियों से इस संबंध में बात की है. लेकिन हिंसा की जांच के लिए विशेष तौर पर कोई आदेश राज्य मुख्यालय की ओर से नहीं दिया गया है. जिस तरह का आदेश पश्चिम बंगाल सरकार और बिहार सरकार ने दिया.झारखंड में समाचार लिखे जाने तक कोई ऐसी जांच के आदेश नहीं दिए गए हैं.
4+