BIG BREAKING: रांची में पांच लाख की लूट!गन पॉइंट पर CSP को बनाया निशाना

रांची(RANCHI): राजधानी रांची के ग्रामीण इलाके तमाड़ थाना क्षेत्र में पांच लाख की लूट हुई. रांगामाटी क्षेत्र में भारतीय स्टेट बैंक के CSP को लूटेरो ने निशाना बनाया है. तीन की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने पहले CSP के अंदर प्रवेश किये उसके बाद काउंटर पर बैठे शिवचरण पातर को पिस्टल सटा पर पैसे को लूट लिया। लूट की घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. पुलिस मौके पर पहुँच कर जाँच में जुटी है. सेंटर में लगे CCTV कैमरे को खंगाला जा रहा है. जिससे अपराधियों तक पहुंच सके.
बता दे कि सुबह नौ बजे ग्राहक सेवा केंद्र संचालक शिव चरण पातर अपने सेंटर पर पहुँच गया. हर दिन की तरह ग्राहकों के पैसे का लेन देन शुरू कर दिया। इसी बिच ठीक 11 बजे के आस पास लूटेरो बाइक से पहुंचे और लूट की वारदात को अंजाम।बताया जा रहा है कि अपराधी एक बाइक पर ही सवार हो कर पहुंचे थे.अपराधियों की संख्या तीन थी.
4+