धनबाद(DHANBAD) : धनबाद में शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी गई है. यह पुलिस की बड़ी कामयाबी बताई जा रही है. इस जब्ती से बड़े सिंडिकेट का खुलासा संभव हो सकता है. यह शराब बंगाल से बिहार भेजी जा रही थी. कहने को तो बिहार में शराबबंदी है, लेकिन खुलासे होते रहे है कि शराब की खपत बेधड़क चल रही है. झारखंड होकर भी शराब बिहार पहुंच रही है. ऐसे कई मामलों का खुलासा पहले भी हुआ था और फिर एक बार हुआ है.
वाहन चेकिंग के दौरान गोविंदपुर पुलिस ने एक मालवाहक से 295 पेटी विदेशी शराब जब्त की है. इस शराब की अनुमानित मूल्य 50 लाख रुपए तक आंका गया है. पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है. विदेशी शराब लदा वाहन मैथन की ओर से आ रहा था. इस वाहन को बिहार जाना था. सूचना पर गोविंदपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग शुरू की तो यह कामयाबी मिली.
सिटी एसपी अजीत कुमार ने बताया कि फिलहाल इस मामले में सिर्फ चालक को गिरफ्तार किया गया है. यह पता लगाया जा रहा है कि इस वाहन के खिलाफ अन्य जगहों में शराब तस्करी का कोई केस तो नहीं है. संभावना जताई जा रही है कि यह शराब बंगाल से चली थी और रात के अंधेरे में जीटी रोड होते हुए इसे बिहार पहुंचना था. लेकिन गोविंदपुर पुलिस की पकड़ में वाहन आ गया और 50 लाख रुपए शराब की जब्ती हो गई. अंदेशा है कि यह शराब किसी बड़े सिंडिकेट की हैऔर यह सिंडिकेट बंगाल, झारखंड और बिहार में फैला हुआ है.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
4+