दुमका(DUMKA): जिले के मसानजोर थाना क्षेत्र के बसमत्ता गांव के समीप नीम पहाड़ी पर 26 सितंबर को पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया था. बाद में उसकी पहचान ट्रक चालक बादल यादव के रूप में हुई जो बिहार के बांका जिला के अमरपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला था और भागलपुर से ट्रक पर मक्का लोड कर वह पश्चिम बंगाल के लिए निकला था. उसकी पहचान होने के बाद पता चला कि ट्रक का खलासी और ट्रक गायब है. पुलिस ने इस मामले की अनुसंधान शुरू किया तो मामला काफी चौंकाने वाला निकला.
ट्रक का खलासी निकला हत्यारा
दरअसल, ट्रक के खलासी ने योजनाबद्ध तरीके से चालक की हत्या कर ट्रक को लूट लिया और उसे पश्चिम बंगाल के बीरभूम में बेच दिया था. अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने 5 नवंबर दुमका से मोहम्मद आजम को गिरफ्तार किया. जिसकी स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर भागलपुर के जगदीशपुर निवासी श्री कुमार यादव को बांका से और पश्चिम बंगाल के बीरभूम निवासी उत्तम राज को दुमका जिला के रानेश्वर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया. इसकी जानकारी समाहरणालय स्थित एसपी सभाकक्ष में एसपी अंबर लकड़ा ने प्रेस वार्ता कर दी.
उन्होंने कहा कि इस मामले के आरोपी उदय यादव और रवि साह दोनों बिहार के बांका जिला का रहने वाला है और फिलहाल पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं. दोनों की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है, पुलिस ने लुटी गई ट्रक के साथ-साथ हत्या में प्रयुक्त सामग्री को भी बरामद कर लिया है.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका
4+