रांची (RANCHI): डीपी ज्वेलर्स लूटकांड में रांची पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. घटना सें संलिप्त मास्टरमाइंड समेत पांच अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही घटना में इस्तेमाल किए गए हथियार को भी बरामद कर लिया है. पांचों अपराधियों के पास से ज्वेलरी दुकान से लूटे गए सोने-चांदी के आभूषण भी बरामद कर लिया है. बताते चलें कि घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी रांची के अलग-अलग जगहों से हुई है. घटना का मास्टरमाइंड अपराधी पिस्का मोड़ इलाके में किराए पर रहता था.
क्या है मामला
28 जून को रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के बिरसा चौक के पास एक ज्वेलरी शॉप में 1 करोड़ 40 लाख कि लूट की घटना को अंजाम दिया था. जेवर दुकान के मालिक ओम वर्मा को लूट के दौरान अपराधियों ने गोली भी मार दी थी. जिसके बाद अपराधी पुलिस को खुली चुनौती देते हुए वहां से फरार हो गए थे. वहीं लुटेरों की इस चुनौती को पुलिस ने स्वीकार कर अपराधियों के धड़-पकड़ के लिए सिटी एसपी के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया. जिसमें सिटी एसपी रांची के अलावा 3 डीएसपी, 7 थानेदार, 16 सब इन्स्पेक्टर लुटेरों की धड़-पकड़ औऱ छापेमारी में जुटे थे. वहीं इस मामले को लेकर संचालक ओम वर्मा के बयान पर जगन्नाथपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
4+