जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले ही जमशेदपुर में चुनावी दावपेंच शुरू हो गए है. जहां झारखंड के पूर्व सीएम सह ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास के भतीजे और विधायक सरयू राय को खुलेआम चुनाव से लेकर अन्य मामलों में मदद पहुंचाने वाले जंबू अखाड़ा के अध्यक्ष सह समाज सेवी बंटी सिंह के साथ देर रात जमकर मारपीट हुई.
यह है पूरा मामला
बंटी सिंह और उनके पड़ोसी के अनुसार उनके घर पर राज्यपाल रघुवर दास के भतीजे कमलेश साहू और कई लड़के पहुंचे और गाली गलौज कर मारपीट करने लगे. जिसके बाद बंटी सिंह के परिजन और पड़ोसी ने कमलेश को बंधक बनाकर पुलिस को सूचित किया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस पहुंची. पुलिस ने आरोपी कमलेश साहू को हेलमेट पहनाकर वहां से थाना ले जाने के बजाए छोड़ दिया. जिसका विरोध करते हुए बंटी सिंह के समर्थक थाना पहुंच और हंगामा करने लगे. फिर कमलेश साहू और उनके लड़कों के खिलाफ थाना मे लिखित शिकायत दी गई,और जान माल की सुरक्षा के साथ आरोपी पर कर्रवाई की मांग करने लगे.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घंटो सीताराम डेरा थाना में समर्थक जमे रहे और मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए अपनी जान माल की सलामती की मांग करने लगे.थाना प्रभारी ने कहा कि लिखित शिकायत मिली है. जांच के बाद न्याय संगत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.जानकारी के मुताबिक कमलेश साहू को अस्पताल मे इलाज करवाया जा रहा है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+