टीएनपी डेस्क: झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की मुश्किले कम होने का नाम नहीं ले रही है. दरअसल हेमंत सोरेन ने लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से जमानत की मांग की थी. इस मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने हेमंत सोरेन को जमानत देने से इनकार कर दिया है.
बता दें कि इससे पहले हेमंत सोरेन को हाई कोर्ट से भी झटका लग चुका है. दरअसल हेमंत सोरेन ने झारखंड हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. हेमंत सोरेन ने शीर्ष अदालत में एसएलपी दाखिल कर झारखंड हाईकोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी थी, जिसमें कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी के खिलाफ दायर याचिका को खारिज कर दी थी. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट से भी हेमंत सोरेन को निराशा हाथ लगी है.
बता दें कि जमीन घोटाला से जुड़े मामले में पूछताछ के क्रम ईडी ने हेमंत सोरेन को 31 जनवरी 2024 को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद से ही हेमंत सोरेन रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में बंद है. जमीन घोटाले मामले में ईडी ने पूर्व सीएम हेमंत सोरेन समेत 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
4+