रांची (RANCHI): रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद आज ED ने मंत्री आलमगीर आलम को कड़ी सुरक्षा के बीच रांची के पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया. जहां ईडी के विशेष लोक अभियोजक शिव कुमार उर्फ काका ने अदालत से आलमगीर आलम को 7 दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की अनुमति मांगी थी. जिसके बाद आलमगीर आलम के अधिवक्ता ने इसका विरोध किया. जिसके बाद कोर्ट ने पांच दिनों तक पूछताछ करने की अनुमति दे दी है.
बता दें कि आलमगीर आलम को ईडी ने दो दिनों की रिमांड में पूछताछ करने के बाद 16 मई को गिरफ्तार कर लिया था. ईडी ने मंत्री आलमगीर से मनीलांड्रिंग मामले में लंबी पूछताछ की थी. गिरफ्तारी के बाद उनका मेडिकल जांच कराया गया था और फिर रात उन्हें ईडी दफ्तर में ही रखा गया था. जिसके बाद उन्हें पीएमएलए की विशेष अदालत में पेश किया गया था. ईडी ने कोर्ट से 10 दिन की रिमांड की मांग की थी. लेकिन कोर्ट ने छह दिन की रिमांड दी.जिसके बाद उन्हें गुरुवार की रात होटवार जेल में बिताने पड़ी.
यहां ध्यान रहे की 6 मई को मंत्री आलमगीर के पीएस संजीव लाल और उसके नौकर जहांगि आलम के यहां छापेमारी की थी. जहां से ईडी ने 37 करोड़ रुपए बरामद किया थे. साथ ही कई महत्व पूर्व दस्तावेज भी ईडी को हाथ लगे थे. जिसके बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि ईडी इस मामले में मत्री आलमगीर आलम को पूछताछ के लिए बुला सकती है. इसी बीच ईडी ने 12 मई को मंत्री आलमगीर को समन भेजकर 14 मई को पूछताछ के लिए बुलाया था. जिसके बाद ईडी ने उन्हे गिरफ्तार कर लिया था.
4+