Big Breaking: दुमका में बाइक सवार अपराधियों ने युवक को मारी गोली, हालत गंभीर, जांच में जुटी पुलिस


DUMKA: दुमका जिला के हँसडीहा थाना के हथगढ़ मुहल्ला में गोलीबारी की घटना घटी. रविवार की रात बाईक सवार दो अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दिया. जानकारी के अनुसार गोलीकांड में घायल युवक का विभाष चौधरी, पिता स्व. उमेश चौधरी है। बताया जा रहा है कि विभाष अपने घर के बगल में खड़ा था. इसी दौरान नकाबपोश दो बदमाश सामने से उसे दो गोली मार फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही हँसडीहा पुलिस विभाष को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरैयाहाट ले गयी जहाँ से उसे बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया गया. इस बाबत जरमुंडी एसडीपीओ संतोष कुमार ने बताया कि अपराधियों की पहचान हो गई है, जल्द ही मामले का उदभेदन कर लिया जायेगा.
रिपोर्ट: पंचम झा
4+