टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड में मानसून का आगमन हो चुका है. मानसून के प्रवेश होते ही झारखंड में मौसम ने अपने तेवर बदल लिए हैं. झारखंड के कई जिलों में रविवार के दिन झमाझम बारिश हुई.जिससे अधितकम तापमान में गिरावट आई है.जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है.पूरे झारखंड के सभी जिलों के अधिकतम तापमान की बात करें, तो डाल्टगंज को छोड़कर सभी जिलों का अधितकम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है.
24 और 25 जून को झारखंड के इन जिलों में होगी बारिश
वहीं झारखंड के पीछले 24 घंटे के मौसम की बात की जायें, तो रविवार के दिन कई जिलों में अच्छी बारिश देखने को मिली. जिसमे सबसे अधिक बारिश सिमडेगा जिले के कोलेबिरा में हुई. यहां 80 मिलीमीटर बारिश हुई. वहीं गिरिडीह में 50 मिलीमीटर बारिश देखी गई. मौसम विभाग की माने तो 24 और 25 जून को झारखंड के उत्तर पूर्वी जिलों जैसे साहिबगंज पाकुड़ गोड़ा, जामताड़ा और दुमका में भारी बारिश की संभावना है.
27 और 28 जून को इन जिलों में चलेंगी तेज हवाएं
वहीं मौसम विभाग की ओर से संभावना जताई गई है कि 26 जून को संथाल परगना के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा पूर्वी सिंहभूम राजधानी रांची और सरायकेला खरसावां के आस पास के इलाकों में भारी बारिश होगी.वहीं 27 और 28 जून को हजारीबाग, गिरिडीह, बोकारो, धनबाद और कोडरमा जिले में गरज के साथ भारी बारिश देखी जा सकती है. यहां बारिश के साथ 30 से 40 किलोमिटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी, जिसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
पढ़ें कोल्हान में कब होगी मानसून की बारिश
वहीं कोल्हान के मौसम की बात करें, तो मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि अरब सागर से आनेवाली मॉनसून की हवा कोल्हान तक पहुंच गयी है.जिसका असर आनेवाले 2 से 3 दिनों के अंदर देखने को मिल सकता है.वहीं अब तक कोल्हन के मौसम की बात करें, तो अभी तक कोल्हान क्षेत्र के लोगों को बारिश के दर्शन नहीं हुए है, लोग टकटकी लगाकर मानसून की बारिश का इंतजार कर रहे है, ताकि लोगों को पूरी तरह से गर्मी से राहत मिले, और पानी की समस्या से जूझ रहे लोगों को भी पानी मिल सके.
4+