दुमका(DUMKA):दुमका में एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है, जिला के जरमुंडी थाना में पदस्थापित एएसआई राज कुमार सिंह को एसीबी दुमका की टीम ने 10 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया.टीम द्वारा एक दलाल को भी हिरासत में लिया गया, जिसका नाम स्वरूप सिन्हा बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि स्वरूप सिन्हा बीजेपी से जुड़े हुए हैं. दोनों को लेकर टीम दुमका कार्यालय पहुंची है और कागजी प्रक्रिया पूरी करने में जुटी है.
केस में राहत दिलाने के नाम पर 50 हजार रुपये की मांग की गई
जानकारी के अनुसार एंटी करप्शन ब्यूरो के दुमका स्थित प्रमंडलीय कार्यालय में गरडी निवासी अभिषेक कुमार ने शिकायत की थी कि उनके विरुद्ध बिजली चोरी का केस हुआ था. जिसके बाद पुलिस पदाधिकारी घर जाकर दबाव दे रहा था. केस में राहत दिलाने के नाम पर 50 हजार रुपये की मांग की गई. आवेदक रिश्वत देना नहीं चाहते थे. अंत मे अभिषेक ने एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत की.
एसीबी के एसपी कैलाश करमाली ने उसकी पुष्टि की है
शिकायत मिलने पर एसीबी ने अपने स्तर से मामले की जांच की.जब मामला सत्य प्रतीत हुआ तो एसीबी ने जाल बिछाया और उस जाल में एएसआई और एक दलाल फंस गया. मंगलवार को नंदी चौक पर जैसे ही उसने रिश्वत के रूप में पहली किश्त 10 हजार रुपये दिया, एएसआई ने रुपये लेने के बाद गिनने के लिए नावाडीह निवासी स्वरूप सिन्हा को थमा दिया, जिसके बाद एसीबी ने उसे ट्रैप कर लिया. एसीबी के एसपी कैलाश करमाली ने उसकी पुष्टि की है.
रिपोर्ट-पंचम झा
4+