देवघर(DEOGHAR):देवघर के बाबा मंदिर में यूं तो सालों भर भोलेनाथ के भक्तों की भीड़ रहती है.सावन माह में तो श्रद्धालुओं का आवागमन तो अनवरत जारी रहता है.इसके बाद देवघर में सबसे ज्यादा भीड़ महाशिवरात्रि के अवसर पर होती है.इस दिन बाबा मंदिर में लाखों लाख लोग बाबा का जलार्पण करते हैं.इसी दिन देवघर में महा शिव बारात निकाली जाती है.शिव बारात आयोजन समिति द्वारा निकाली जाने वाली इस शिव बारात में शामिल होने के लिए देश ही नही विदेश के लोग भी आते है.ऐसे में सुरक्षा और मंदिर में श्रद्धालुओं को सुरक्षित सुलभ जलार्पण करवाना प्रशासन के लिए चुनौती होती है.
इन सुविधाओं पर रहेगी पूर्णतः रोक
महाशिवरात्रि के अवसर पर डीसी विशाल सागर की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय बैठक में पंडा धर्मरक्षणि सभा औऱ प्रशासन की सहमति से देवतुल्य श्रद्धालुओं को सुलभ व सुरक्षित जर्लापण कराने के उद्देश्य से शिवरात्रि के दिन बाबा मंदिर में भीआइपी(VIP),भीभीआईपी (VVIP) एवं आउट ऑफ टर्न दर्शन (Out of turn darshan) पर पूर्व की तरह इस बार पूर्णतः रोक लगाई गई है.देवतुल्य श्रद्धालुओं को सुगमता पूर्वक जर्लापण कराने के लिए मंदिर सहित पूरे रूट लाइन में अतिरिक्त पुलिस बल के अलावा दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी.
शीघ्र दर्शनम कूपन का दर रहेगा 500
शिवरात्रि के दिन अपार भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए जगह जगह प्रशासन की विशेष व्यवस्था रहेगी.जो सक्षम है वो कतार में लग कर बाबा बैद्यनाथ का दर्शन पूजन करते और जो कतार में लग नही सकते या सक्षम नही होते है, उनके लिए शीघ्र दर्शनम की व्यवस्था रहती है.शिवरात्रि के अवसर पर इसके शुल्क में वृद्धि करते हुए 500 रुपये निर्धारित किया गया है.विशेष दिनों को छोड़कर आम दिनों में शीघ्र दर्शनम कूपन का दर 250 रहता है.आगामी 8 मार्च को महा शिवरात्रि है.इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा अभी से ही तैयारी शुरू कर दी गई है।उम्मीद की जा रही है कि शिवरात्रि के दिन 4 से 5 लाख लोग देवघर की सड़कों पर रहकर शिव बारात का गवाही बनेंगे.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा
4+