भदरीचक में घर के आंगन में बना बड़ा गोफ, फिर क्या हुआ आप भी जानिए


धनबाद (DHANBAD): धनबाद के सिजुआ भदरीचक में आज एक घर के आंगन में गोफ बन गया, इस घटना में घर के लोग तो बाल बाल बच गए लेकिन परिवार सहित इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. यह घर मकसूद आलम का बताया जाता है. मकसूद आलम यहां के रैयत हैं, जहां भू धसान के साथ गोफ बना है, वहां बगल में ही टाटा जामाडोबा की भेलाटांड़ कोलियरी चल रही है.
घटना की सूचना लोगों ने टाटा प्रबंधन को दी. सूचना मिलने के बाद अधिकारी पहुंचे, स्थल का निरीक्षण किया. उसके बाद मशीनों से गोफ की भराई की गई है. भुक्तभोगी मकसूद आलम के अनुसार घर का दरवाजा खोलकर बाहर निकले तो देखा सामने बड़े आकार का गोफ बना हुआ है. गोफ का आयतन 4 मीटर से कम नहीं है और यह काफी गहरा है. आलम ने यह भी बताया कि यह कोई पहली घटना नहीं है, इसके पहले भी तीन-चार घटनाएं हो चुकी है.
रिपोर्ट : प्रकाश
4+