दुमका (DUMKA): दुमका के सिटी गार्डन में भारतीय जनता पार्टी की संथाल परगना प्रमंडल स्तरीय बैठक हुई. आजादी के 75 वेु वर्ष को केंद्र सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है. इसको लेकर सरकार की ओर से हर घर तिरंगा अभियान का आह्वान किया गया है. हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से जिले से लेकर मंडल तक में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.
बाबूलाल मरांडी का संबोधन
आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान की सफलता और सार्थकता को लेकर आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश महामंत्री डॉ प्रदीप वर्मा ने की. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी शरीक हुए. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता निश्चित रूप से यह चिंता करें कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों के घरों पर 13 से लेकर 15 अगस्त तक सम्मान पूर्वक राष्ट्रीय ध्वज उनके घरों पर लगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आह्वान किया है. 3 दिनों तक पूरा राज्य पूरा भारत तिरंगामय हो जाए. पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी यह प्रयास करें कि अपने आस पड़ोस के गांव में गांव वालों के साथ गांव वालों के द्वारा गांव की दृष्टि से ही झंडोत्तोलन करवाएं. उनके अंदर आजादी और देशभक्ति की भावना कैसे जागृत करें इसका प्रयास करें. उन्होंने विभाजन एक विभीषिका विषय पर केंद्र द्वारा निर्धारित कार्यक्रम को ज्यादा से ज्यादा स्थानों पर एवं लोगों को इससे जोड़ने और उनके मन में देश के आजादी और देश के विभाजन के प्रति जागृति लाने का प्रयास करने पर बल दिया.
बैठक में शामिल लोग
बैठक को मुख्य रूप से झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद शर्मा, सांसद सुनील सोरेन, पूर्व मंत्री लुईस मरांडी ने संबोधित किया. मीडिया प्रभारी पिन्टू अग्रवाल ने बताया कि इन सबके अलावा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभय कांत प्रसाद, दुमका जिला प्रभारी सत्येंद्र सिंह, प्रदेश के उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक मिस्त्री सोरेन, शर्मिला रजक सहित प्रमंडल के सभी जिलों के जिला अध्यक्ष, महामंत्री, प्रमंडल के सभी 103 प्रखंड के अध्यक्ष एवं हर घर तिरंगा के मंडल प्रभारी, सह प्रभारी उपस्थित रहे.
रिपोर्ट: पंचम झा
4+