झुमरी तिलैया: हर घर तिरंगा अभियान के लिए जानिये रेलवे ने क्या की है तैयारी


झुमरी तिलैया(JHUMRI TILAIYA): आजादी के बाद भारत में रेल नेटवर्क का अद्भुत विकास हुआ है. आज एशिया में भारत दूसरा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. देशभर में आजादी के अमृत महोत्सव को काफी शान और धूमधाम से मनाया जा रहा है. लोग तिरंगे को सातवें आसमान पर खड़ा कर सलामी दे रहे हैं और इसमें रेलवे भी पीछे नहीं है. हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत 15 अगस्त तक सभी स्टेशन और रेलवे क्वार्टर को तिरंगा से सजाया जाएगा. पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने इसकी जानकारी दी है.
स्टेशन में सेल्फी प्वाइंट बनेगा
धनबाद रेल मंडल के अलावा पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत 79 हजार 651 घरों में तिरंगा लहराया जायेगा. यादों को संजोने के लिए रेलवे स्टेशनों पर सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे. स्वतंत्रता दिवस पर रेलवे स्टेशन पर फोटो प्रदर्शनी लगाई जाएगी. रेलवे अधिकारी ध्वाजारोहण के साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधा लगाएंगे. आजादी के 75वें वर्ष को यादगार बनाने के लिए इस बार पूर्व मध्य रेलवे अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन करेगी. मंडल स्तर पर भी कई आयोजन होंगे.
ये भी देखें:
झारखंड भाजपा प्रवक्ता ने भेजा तेजस्वी यादव को तोहफा, जानिए क्या है माजरा
सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन
दरअसल, रेलवे ने इसका खाका भी तैयार कर लिया गया है. 13 से 15 अगस्त तक हर रेलवे स्टेशन को विशेष तौर पर तिरंगे से सजाया जाएगा. रेलवे क्वार्टर पर तिरंगा लगाने के लिए कर्मियों के बीच तिरंगा का वितरण किया जाएगा. यही नहीं स्टेशन पर स्वतंत्रता सेनानियों व आजादी से जुड़ी जानकारी वाले पोस्टर लगाए जाएंगे ताकि यात्रियों को आजादी पर गर्व महसूस हो. इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को भी जोड़ने की योजना है. स्टेशनों पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा बच्चों के लिए फोटो प्रदर्शनी और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
स्वतंत्रता की लड़ाई से जुड़े परिवार होंगे सम्मानित
आजादी में स्वतंत्रता सेनानी और उनके परिवार के योगदान को देखते हुए रेलवे ने स्वतंत्रता की लड़ाई से जुड़े परिवार को सम्मानित करने की योजना बनाई है. इस दौरान रेलवे से सेवानिवृत कर्मियों का भी विशेष तौर से स्वागत किया जाएगा. स्टेशनों पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
रिपोर्ट: अमित कुमार, झुमरी तिलैया
4+