DHANBAD; SNMMCH में मरीज के परिजनों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मारपीट, पुलिस कर रही पूछताछ


धनबाद(DHANBAD) - धनबाद के SNMMCH में मंगलवार को मरीज के परिजनों और सुरक्षा में तैनात होमगार्ड जवानों के साथ मारपीट हो गई. बाद में पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा. सुरक्षा में तैनात महिला होमगार्ड के अनुसार अस्पताल में एक महिला का इलाज चल रहा है. उसके परिजन काफी संख्या में पहुंचकर दूसरे मरीजों को परेशान कर रहे थे. उन्हें बाहर जाने के लिए कहा गया लेकिन वह लोग कुछ सुने नहीं और उलझ गए. बदतमीजी करने लगे ,हाथापाई भी की, मेरी वर्दी भी फाड़ दी. उसके बाद अन्य सुरक्षाकर्मियों की मदद से पकड़ कर हंगामा करने वालों को सरायढेला पुलिस के हवाले कर दिया गया.
दूसरी ओर इलाज करा रही महिला के परिजनों ने बताया कि उनके संबंधी के कान का इलाज अस्पताल में चल रहा है. उसे देखने के लिए हमारे परिजन तथा आसपास के महिला- पुरुष आए हुए थे. इसी दौरान सुरक्षा में तैनात एक महिला सुरक्षाकर्मी ने सबके साथ धक्का-मुक्की करने लगी और अन्य सुरक्षाकर्मियों को बुलाकर मारपीट की. इस घटना के दौरान काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए थे. सरायढेला थाना को घटना की सूचना दी गई. पुलिस ने हस्तक्षेप किया और हंगामा करने वाले और महिला सुरक्षाकर्मी को पूछताछ के लिए थाना लेकर चली गई.
रिपोर्ट : प्रकाश
4+