भवनाथपुर विधायक भानु प्रताप शाही के पिता हेमेंद्र प्रताप देहाती का निधन, रिम्स में ली अंतिम सांस


रांची(RANCHI): झारखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और भवनाथपुर विधायक भानु प्रताप शाही के पिता हेमेंद्र प्रताप देहाती का निधन हो गया. वे काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. राजधानी के रिम्स में उनका इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान ही शनिवार शाम को उनका निधन हो गया. बताया जा रहा है कि पिछले 30 दिनों से वे रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती थे. उन्हें सांस लेने में तकलीफ, सांस की नली में संक्रमण के साथ पेशाब में समस्या हो रही थी. इसी के बाद उन्हें रिम्स में भर्ती किया गया था, जहां मेडिसिन विभाग के डॉ संजय सिंह की निगरानी में उनका इलाज चल रहा था.
स्वास्थ्य मंत्री रह चुके थे हेमेंद्र प्रताप देहाती
बता दें कि हेमेंद्र प्रताप देहाती भी एक विधायक रह चुके हैं. साथ ही वे झरखंड सरकार में स्वास्थ्य मंत्री भी रह चुके हैं. 1969 में वे पहली बार बिहार विधानसभा के सदस्य के रूप में निर्वाचित हुए थे. इसके बाद मधु कोड़ा के कार्यकाल में जब भानु प्रताप शाही जेल चले गए थे, तब उन्होंने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के रूप में भी कार्य किया था.
मिथिलेश ठाकुर मिलने पहुंचे थे रिम्स
जानकारी के लिए बता दें कि उनके बीमारावस्था में पिछले 12 दिसंबर को राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर भी उनसे मिलने रिम्स पहुंचे थे. मिथिलेश ठाकुर ने उनसे मिलकर उनका हाल जाना था और जल्द ही उनके स्वस्थ होने की कामना की थी.
4+