किसने सजाया तुमको सांवरे, कितना प्यारा लागे कितना सोना लागे.. रात भर झुमरी तिलैया में झूमते रहे भक्त


झुमरी तिलैया (JHUMRI TELAIYA): कोडरमा के झुमरीतिलैया के पानी टंकी रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में एकादशी के मौके पर रात्रि कीर्तन में सभी श्रद्धालु भक्ति के सागर में डूब गये थे. बिना वाद्ययंत्र के श्रद्धालु झूमे. इस अवसर पर बाबा श्याम का अलौकिक शृंगार श्रद्धालु भक्तों का मन मोह रहा था. विभिन्न प्रकार के फूलों की खुशबू हर एक श्रद्धालु के मन को और भक्तिमय कर रही थी. मान्यता है कि जैसे कलयुग के देवता श्री राम भक्त हनुमान को माना गया है. ठीक वैसे ही श्री श्याम बाबा भी साक्षात कलयुग के देवता हैं. कोडरमा में भी धूमधाम से श्याम बाबा की आराधना भक्तों द्वारा की जाती है.
सैकड़ों श्रद्धालु हुए शामिल
किसने सजाया तुमको सांवरे, कितना प्यारा लागे कितना सोना लागे... दीनानाथ मेरी बात छानी कोनि तेरे से....भजलें श्याम... कन्हैया यूँ तुम हमसे..... थारे दरबार में ढोल नगाड़ा बाजे रे सालासर के मंदिर में हनुमान विराजे रे...और श्याम तेरे भरोसे मेरा घर परिवार है. इस कार्यक्रम में भजन गायक रवि दाहिमा, शतेन्द्र सिन्हा, सज्जन खैतान, हार्दिक लड्ढा ने राजस्थानी, भोजपुरी, क्लासिकल, भजन विभिन्न देवी- देवताओं पर प्रस्तुत करके श्रद्धालु भक्तों को खूब झूमाया. इस मौके पर संजू पिलानिया, विपुल चौधरी, हिमांशु केडिया, महावीर खैतान, संदीप हिसारिया, संतोष लड्ढा, पप्पू सिंह, रणधीर कपीसीमे, पीयूष सहल, गोपाल सराफ, मनोज चौधरी, नीतिश अग्रवाल, विष्णु चौधरी, शांति देवी खैतान, कृतिका मोदी, जुली दाहिमा, सुमन सराफ, कुसुम चौधरी, नीतू जोशी, प्रीति केडिया, सहित कई श्रद्धालु भक्त शामिल थे. श्री श्याम स्तुति के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.
रिपोर्ट- अमित कुमार, झुमरी तिलैया
4+