रांची (TNP Desk) : भारतीय जनता पार्टी अब उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट तैयार करने में जुट गई है. इसको लेकर आज बीजेपी कोर कमेटी की बैठक होने वाली है. बताया जाता है कि बैठक में पंजाब, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, झारखंड और बिहार की बची सीटों को लेकर चर्चा होगी. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह शामिल हो सकते हैं. माना जा रहा है कि पार्टी ने जिस तरह पहली सूची में कई दिग्गजों का पत्ता काटा था, उसी तरह दूसरी लिस्ट में भी कई नेताओं को साइडलाइन किया जा सकता है. बता दें कि 2 मार्च को बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. जिसमें झारखंड के 14 लोकसभा सीटों में से 11 प्रत्याशियों के नाम शामिल थे.
कब आयेगी बीजेपी की दूसरी लिस्ट
बताया जाता है कि बीजेपी कोर कमेटी की आज होने वाली बैठक में दूसरी लिस्ट के लिए उम्मीदवारों के नाम का फाइनल पार्टी करेगी. उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट पार्टी 7 या 8 मार्च को जारी कर सकती है. इस लिस्ट में झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना और राजस्थान समेत कई राज्यों के उम्मीदवारों के नाम शामिल हो सकते हैं.
झारखंड के नेताओं की बढ़ी बेचैनी
बीजेपी की दूसरी लिस्ट से पहले झारखंड के नेताओं की बेचैनी बढ़ गई है. यहां के कई कद्दावर नेता ऊहापोह की स्थिति में है. क्योंकि भाजपा ने पहली लिस्ट में 11 लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी. एक सीट आजसू के खाता में गयी है. जिसमें कई नेताओं को पार्टी ने साइडलाइन कर दिया था. बताया जाता है कि कोर कमेटी की बैठक में धनबाद और चतरा क्षेत्र के प्रत्याशी पर चर्चा हो सकती है, साथ ही अंतिम मुहर भी लग सकती है. मिली जानकारी के अनुसार भाजपा की बैठक देर रात तक हो सकती हैं, जिसमें किसी एक नाम पर अंतिम मुहर लग सकती है. देखना होगा कि भाजपा दूसरी लिस्ट सात मार्च को जारी करेगी या आठ मार्च को.
झारखंड के कई नेता दिल्ली में डाले हुए हैं डेरा
बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी होने से पहले झारखंड के कई नेता दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं. हर कोई अपना टांका भिराने में लगे हुए हैं. हालांकि, धनबाद और चतरा से प्रत्याशी कौन होगा इसका आलाकमान तय करेगा. बताया जाता है कि धनबाद विधायक राज सिन्हा, पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह, सरोज सिंह, बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो, अमरेश सिंह सहित कई नेता दिल्ली में जमे हैं और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. वहीं सांसद पीएन सिंह धनबाद में ही हैं. बताया जाता है कि चतरा से सांसद सुनील सिंह भी दिल्ली गए हैं. हालांकि पार्टी इनको कोई तवज्जो नहीं दे रही है. माना जा रहा है कि इस बार चतरा से सुनील सिंह का पत्ता कटना तय है. अब देखने वाली बात होगी कि बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में किसके नाम पर अंतिम मुहर लगता है.
4+